प्रवीण कुमार ने लगाए टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर गंभीर आरोप, सभी पीते थे और बदनाम मुझे किया

By: Shilpa Tue, 09 Jan 2024 2:22:59

प्रवीण कुमार ने लगाए टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर गंभीर आरोप, सभी पीते थे और बदनाम मुझे किया

पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को लेकर कुछ बड़े खुलासे और दावे करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। 2000 के दशक में भारतीय टीम का हिस्सा रहे मेरठ के मीडियम पेसर प्रवीण कुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान कुछ खिलाडि़यों की पोल खोली है। प्रवीण कुमार ने दावा किया है कि उनके समय में टीम में सब ड्रिंक करते थे, लेकिन बदनाम सिर्फ उन्हें किया गया। बता दें कि प्रवीण कुमार ने 2007 से लेकर 2011 तक भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। हालांकि उनका क्रिकेट करियर कुछ ज्यादा लंबा नहीं चल सका।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मेरठ जिला निवासी प्रवीण कुमार ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि जब वह टीम इंडिया में शामिल थे, तब सीनियर्स खिलाड़ी उनसे ड्रिंक नहीं करने के लिए कहते थे। उनसे कहा जाता ये नहीं, वो नहीं करना। जबकि करते सभी थे, लेकिन बदनाम उन्हें किया जाता था कि पीके तो पीता है।

सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली को लेकर कही ये बात

प्रवीण कुमार से जब इस इंटरव्यू में ये सवाल किया गया कि क्या सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ जैसे सीनियर्स ने उन्हें ड्रिंक नहीं करने को कहा था? इस पर पीके ने कहा कि नहीं, वह किसी का नाम कैमरे पर नहीं लेना चाहते हैं, लेकिन सबको पता है। मुझे तो बस बदनाम किया गया। उन्होंने आगे कहा कि जो भी मुझे निजी तौर पर जानता है, उसे सब पता है कि मैं कैसा हूं। मेरी छवि खराब नहीं, बनाई गई है।

प्रवीण कुमार का क्रिकेट करियर

बता दें कि प्रवीण कुमार ने भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 18 नवंबर 2007 को खेले गए वनडे में डेब्यू किया था। इसके बाद अगले ही साल फरवरी में उन्होंने टी20 और 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था। वहीं, अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ 10 अगस्त 2011 को एजबेस्टन में खेला था। प्रवीण कुमार भारत के लिए 6 टेस्ट में 27, 68 वनडे में 77 विकेट और 10 टी20 इंटरनेशनल में 8 विकेट अपने नाम किए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com